अंडरवियर उतरवाते ही निकल पडा सोना ही सोना -ऐसे खुला राज
लखनऊ। राजधानी के एयरपोर्ट पर लैंड हुई फ्लाइट से उतरकर बाहर जाने की हड़बड़ाहट में लगे 2 यात्रियों के पास से एक करोड़ 7 लाख रुपए कीमत का सोना बरामद किया गया है। दोनों यात्री इस सोने को अपने अंडरवियर में छिपाकर लाए थे। लेकिन कस्टम अधिकारियों की आंखों में वह धूल झोंकने में कामयाब नहीं हो सके। शारजाह से चलकर राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर पहुंची फ्लाइट से उतरकर बाहर आ रहे 2 यात्रियों के पास से एक करोड़ 7 लाख रूपये कीमत का सोना पकड़ा गया है।
कस्टम के सहायक आयुक्त एंड्रीयू हक के मुताबिक मंगलवार की देर रात शारजाह से चलकर आई फ्लाइट से उतरकर बाहर आ रहे 2 यात्रियों की जब शक होने पर गहनता के साथ तलाशी ली गई तो उनके पास से करोड़ों की कीमत का सोना बरामद किया गया है। 1 किलो 731 ग्राम वजन का यह सोना शारजाह से आए दोनों यात्री अपने अंडरवियर में छिपाकर लाए थे। शारजाह से आई इंडिगो की फ्लाइट से उतरे दोनों यात्रियों की जब जांच की गई तो उनके अंडरवियर में सोना बरामद हुआ है। सोने की तस्करी के मामले में कस्टम अफसरों द्वारा पकड़े गए दोनों यात्रियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।