दिन निकलते ही नाश्ते की दारू ले गई मजदूर की जान- कहासुनी में मर्डर

गाजियाबाद। दिन निकलते ही नाश्ते में दारु पीने के लिए बैठे दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। डंडे से पीट-पीटकर नेपाली मजदूर की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दिन निकलते ही हत्या हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रविवार को साहिबाबाद एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया है कि शहीद नगर पुलिस चौकी के पास स्थित ईदगाह के समीप शहीद नगर में किराए का कमरा लेकर रहने वाला नेपाल के महेंद्रनगर निवासी 35 वर्षीय मजदूर बहादुर अपने साथी संतोष के साथ दिन निकलते ही दारू पीने के लिए बैठा था। शराब पीने के आदी बहादुर की किसी बात को लेकर संतोष के साथ कहासुनी हो गई। इसी दौरान गुस्से में आए संतोष ने डंडा उठाया और बहादुर की पिटाई करनी शुरू कर दी। सिर में गहरी चोट लगने से बहादुर की मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद संतोष मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बहादुर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।