घर से बाहर निकलते ही बच्ची को उठाकर ले गए बदमाश- घटना सीसीटीवी में कैद

मेरठ। अचानक से घर से बाहर निकलकर आई 5 साल की बच्ची को बदमाश उठाकर फरार हो गए हैं। एक अनजान व्यक्ति घर से बाहर निकली इस बच्ची को लेकर जाता हुआ एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मिला है। पुलिस सीसीटीवी के सहारे बदमाश की गर्दन तक अपने हाथ पहुंचाने के प्रयासों में लगी हुई है।
मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर में किराए के मकान पर रहने वाले वीरेंद्र कुमार की 5 साल की बेटी मानवी उर्फ किट्टू बुधवार की देर रात अपने परिवारजनों के साथ सोई हुई थी। जिस समय पूरा परिवार सर्द रातों की वजह से गहरी नींद में सो रहा था, उसी दौरान अचानक से मानवी की आंख खुली और वह दरवाजे की कुंडी खोलकर खुद ही घर से बाहर आ गई। रात तकरीबन 2.00 बजे जब वीरेंद्र की किन्ही कारणों से आंख खुली तो उसने बिस्तर से अपनी बेटी को गायब हुआ पाया। मामले की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार नींद से जाकर मानवी को खोजने के लिए निकल पड़ा। पहले तो बच्ची को घर के अंदर देखा गया लेकिन जब उसका कहीं पता नहीं चला तो बाहर दरवाजा खुला देखकर वह पूरी तरह से सन्न रह गए। बृहस्पतिवार को दिन निकलते ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस भी घर के बाहर से बच्ची के गायब होने से परेशान हो गई। इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो 1 कैमरे में बच्ची घर के बाहर आती हुई दिखाई दे रही है, जिसे एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाता दिख रहा है। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर युवक को खोजने के प्रयासों में लगी हुई है। अपहरण की यह घटना केवल 20 सेकेंड के भीतर अंजाम दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही बच्ची घर से बाहर निकलती है तो उसी समय पहुंचा युवक उसे अपने साथ लेकर चला जाता है