बनते ही उखड़ गई सड़क- हुई फजीहत तो कर दिये 2 जेई सस्पेड

पीलीभीत। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से बनवाई गई सड़क जब बनने के बाद ही टूट गई तो मामले की शिकायत के बाद हरकत में आए महकमे ने जांच पड़ताल के उपरांत कार्यवाही करते हुए दो जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। सड़क बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उसकी फर्म को काली सूची में डाल दिया गया है।
दरअसल पीलीभीत के भगवंतापुर गांव की तरफ जाने वाली तकरीबन 7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से कराया जा रहा था। 3 करोड 81 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही यह सड़क जब हाथ लगाते ही उखड़ने लगी तो गांव वालों ने मानक के विपरीत बनाई गई सड़क का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल हो रहे वीडियो में एक किसान अपने हाथ से ही सड़क को उखाडता हुआ नजर आ रहा था। सोशल मीडिया पर मानक के विपरीत बनाई गई सड़क का वीडियो वायरल होते ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कान खड़े हो गए। लगातार हो रही फजीहत से पीछा छुड़ाने के लिए आनन-फानन में मुख्य अभियंता द्वारा मौके पर पहुंचकर सड़क की जांच पड़ताल की गई। अद्योमानक मिली सड़क के दोबारा से निर्माण के निर्देश जारी करते हुए मुख्य अभियंता द्वारा विभागीय असिस्टेंट इंजीनियर की तहरीर पर सडक बनाने वाली फर्म बीके कंस्ट्रक्शन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विभागीय अधिकारियों की लीपापोती का संज्ञान लेते हुए शासन की ओर से ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं। शासन के निर्देश पर हरकत में आते ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर शैलेंद्र चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने सड़क का निर्माण करने वाली फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में अवर अभियंता आलोक वर्मा एवं मुनीर खां को निलंबित करने का फरमान जारी किया गया है। संबंधित कार्यदाई संस्था को 2 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।