बच्चों की छात्रवृत्ति डकारने वाला मदरसा संचालक गिरफ्तार- मचा हड़कंप
मेरठ। फर्जीवाड़ा करते हुए बच्चों की 400000 रूपये से भी अधिक की छात्रवृत्ति डकारने वाले मदरसा संचालक को ईओडब्ल्यू टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मदरसा संचालक की गिरफ्तारी से छात्रवृत्ति घोटाले में फंसे लोगों में अब बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। जनपद के अल्पसंख्यक कॉलेजों एवं मदरसों के भीतर हुए करोड़ों रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने ललियाना स्थित मदरसा प्रबंधक शकील अहमद को गिरफ्तार किया है। करोड़ों रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू टीम ने पुख्ता सबूत मिलने के बाद भ्रष्टाचार के आरोपी मदरसा प्रबंधक शकील अहमद की गिरफ्तारी की है।
आरोप है कि ललियाना के हदिसुल कुरान अवेबिक कालेज के प्रबंधक शकील अहमद कश्मीरी पुत्र अब्दुल वहाब ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार की ओर से जारी की गई बच्चों की प्री मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति की राशि अपने खाते में लेने के बाद उनका गबन कर दिया। 4 लाख 72 हजार एक सौ रुपए की छात्रवृत्ति डकारने के इस मामले में वर्ष 2019 के दौरान किठौर थाने पर गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा कायम हुआ था। गिरफ्तारी के दौरान ईओडब्ल्यू राजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक हंसराज सिंह, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार एवं मुख्य आरक्षी चालक सतीश चंद्र मौजूद रहे।