दिनदहाड़े डेरा प्रेमी की हत्या करके फरार हुए 3 शूटर्स किए अरेस्ट
नई दिल्ली। दुकान खोल रहे डेयरी कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या करके बाइक से सवार हुए शूटर्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिहिन्त किये गये बदमाशों में शामिल गिरफ्तार किए गए तीनों शूटर्स की पहचान की है।
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पंजाब में डेरा सच्चा सौदा से जुड़े डेयरी कारोबारी प्रदीप शर्मा की दिनदहाड़े हत्या करके फरार हुए आधा दर्जन शूटर्स में से तीन शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है। डेरा सच्चा सौदा से जुड़े प्रदीप शर्मा की बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह सवेरे के समय अपनी डेयरी की दुकान को खोल रहा था।
डेरा प्रेमी की हत्या की इस वारदात से डेरा सच्चा सौदा से जुड़े अनुयायियों के अलावा अन्य लोगों में भी रोष फैल गया था। पंजाब पुलिस ने हत्या करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में काफी भागदौड़ भी की थी। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा तीन शूटर्स को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी पर पंजाब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चिहिन्त बदमाशों में शामिल दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों शूटर्स की इस बात के लिए पुष्टि की है कि इन तीनों ने भी डेरा प्रेमी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। शूटर्स की गोलियों का निशाना बने डेरा सच्चा सौदा प्रेमी पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी किए जाने का आरोप लगा था जिसके चलते जमानत पर बाहर आए डेरा प्रेमी को पुलिस द्वारा सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी। इसके बावजूद तीनों सूट बृहस्पतिवार को उसकी हत्या करने में कामयाब हो गए थे। हमलावरों द्वारा डेयरी कारोबारी को अनगिनत गोलियां मारी गई थी।