मां-पिता और बहन का कातिल निकला सगा बेटा अर्जुन - यूँ रहता था नाराज

मां-पिता और बहन का कातिल निकला सगा बेटा अर्जुन - यूँ रहता था नाराज

नई दिल्ली। कल सुबह-सुबह पति-पत्नी और बेटी के तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला सगा बेटा ही कातिल निकल गया। पिता के सरेआम पीटने और डांटने से नाराज अर्जुन ने एक साथ तिहरे हत्याकांड को अंजाम दे दिया। अब पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि कल सुबह-सुबह राजधानी दिल्ली के देवली इलाके से खबर आई थी कि घर में सो रहे राजेश उसकी पत्नी कोमल तथा बेटी कविता की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। इसकी खबर खुद जिम से लौटे राजेश के बेटे अर्जुन ने पुलिस को दी। पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड की कड़ियों को जब जोड़ना शुरु किया तो पुलिस को राजेश के 20 साल के बेटे अर्जुन पर शक हुआ।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य साक्ष्य के आधार पर जब अर्जुन से सख्ती से पूछताछ की तो अर्जुन टूट गया और उसने ही अपने पिता - मां और बहन की हत्या करना स्वीकार कर लिया। बताया जाता है कि अर्जुन के पिता उस सरेआम पीट देते थे तथा दांत भी देते थे जिस कारण अर्जुन को यह बात नागवार गुजरने लगी और उसने एक हफ्ते पहले पूरे परिवार की हत्या करने की योजना बना ली और कल जब राजेश और उसकी पत्नी की शादी की सालगिरह थी तो इस सुबह अर्जुन ने अपने पिता - मां और बहन की हत्या कर दी है। पुलिस ने अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है । बेटे द्वारा ही अपने पिता मां और बहन की हत्या की घटना से आसपास के इलाकों में चर्चा बनी हुई है कि क्या कोई बेटा भी ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top