पति के दिल्ली नही जाने से नाराज पत्नी ने किया ऐसा काम- मच गया कोहराम

शाहजहांपुर। काम धंधे के सिलसिले में पति को दिल्ली जाने को कह रही पत्नी ने उसकी टालमटौल से नाराज होकर घर के अंदर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। आत्महत्या करने से पहले पत्नी ने अपने बच्चे और पति को घर से बाहर भेज दिया था। वापस आने पर जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो झांक कर देखे जाने पर पति के पैरों तले की जमीन खिसक गई। पति ने तुरंत पुलिस और पत्नी के मायके पक्ष को सूचना भेजी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना कांट क्षेत्र के गांव मुड़िया के रहने वाले मैकूलाल ने अपनी 23 वर्षीय बेटी रूपा की शादी तकरीबन 6 साल पहले थाना कलान क्षेत्र के गांव जकिया में रहने वाले कंधई के साथ की थी। रूपा का पति कंधई और उसका पिता राजधानी दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते हुए परिजनों के लिए रोजी-रोटी जुटाते हैं।
कंधई पिछले काफी समय से घर आकर रह रहा था। सोमवार की शाम रूपा ने पति को दिल्ली जाने के लिए कहा था। पति ने कुछ समय रुककर दिल्ली जाने की बात कही। बस इसी से नाराज हुई रूपा ने पहले तो अपने बच्चों और पति को बाहर जाने के लिए कहा।
जैसे ही पति घर से निकल कर बाहर आ गया तो पत्नी ने घर के आंगन में धोती से फंदा बनाकर फांसी के फंदे पर झूलते हुए आत्महत्या कर ली। काफी देर तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पति ने अंदर झांककर देखा। भीतर के नजारे को देखकर उसकी सांसे अटकी रह गई। पत्नी रूपा को फांसी के फदंे पर झूलते हुए देखकर पति ने तुरंत पुलिस और पत्नी के मायके पक्ष के लोगों को सूचना दी। जाानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके पक्ष ने पति के खिलाफ थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।