अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस से आक्रोशित दुकानदारों ने बरसाए ईट और...

अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस से आक्रोशित दुकानदारों ने बरसाए ईट और...

बिहार। अक्सर पुलिस की लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं, जिनके बाद कई बार ऐसा भी होता है कि लोग पुलिस के डर से या उनसे परेशान होकर सुसाइड करने के लिए मजबूर हो जाते है। ऐसा ही एक मामला पटना से सामने आया है, यहां पर अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस से परेशान होकर एक दुकानदार ने खुद में आग लगा ली। घटना के बाद उसको बचाने की कोशिश में 3 और लोग झुलस गए।

रोजमर्रा की आने वाली ख़ुदकुशी के खबरों के बाद आज फिर से एक सुसाइड का सनसनीखेज मामला पटना से सामने आया है। यहां पर एक दुकानदार ने खुद को आग लगाकर मौत के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

दरअसल, बताया जा रहा है कि रेलवे पुलिस अतिक्रमण हटाने के लिए गुलजारबाग के मेहंदी गंज रेलवे गुमटी गई थी। इसी दौरान पुलिस ने दुकानदारों से दुकानों को खाली करने की बात कही लेकिन वह सब दुकान खाली करने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद दोनों पक्षों में भिड़त हो गई इसी दौरान पुलिस द्वारा जबरदस्ती करने पर एक दुकानदार ने खुद में आग लगा ली और बुरी तरह आग से झुलस गया। घटना के बाद लोगो में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस पर ईट और पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। लोगो का बढ़ता आक्रोश देख पुलिस घटनास्थल से भाग गई।

घटना में आग से झुलस रहे युवक को बचाने में 3 युवक आग की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से पीड़ित अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकि तीन पीड़ितों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top