घरेलू विवाद में गुस्से में आये पति ने डंडा मारकर कर दी पत्नी की हत्या

कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की करवीर तहसील के पचगांव में मंगलवार को महिला दिवस पर एक व्यक्ति ने घरेलू कलह को लेकर अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से घरेलू मुद्दे को लेकर दंपति के बीच झगड़ा चल रहा था आज देर रात व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर पर लकड़ी के डंडे से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक का नाम अरुणा विजय पवार (28) है जो मूल रूप से कर्नाटक के बेलगाम जिले की रहने वाली थीं।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही करवीर पुलिस मौके पर पहुंची और पति विजय को हिरासत में ले लिया।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty