पत्नी नहीं भेजने से गुस्साए जीजा ने साले को चाकू से गोदा
कन्नौज। विवाद के चलते मायके आई पत्नी को जब साले ने भेजने से इंकार कर दिया तो गुस्से से भरे जीजा ने चाकू से गोदकर साले को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देनी शुरू कर रखी है। ठठिया थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव में रहने वाले 27 वर्षीय रियाज की बहन राफिया की शादी तकरीबन 4 साल पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमखोर गांव में रहने वाले चांद बाबू के साथ हुई थी। आरोप है कि पिछले काफी समय से शराब के नशे में चांद बाबू अपनी पत्नी राफिया के साथ मारपीट करता था।
इससे परेशान होकर 2 दिन पहले राफिया अपने देवर को साथ लेकर मायके आ गई थी। भाभी को छोड़कर देवर वापस लौट गया था। पत्नी के मायके जाने की खबर मिलते ही अलियापुर पहुंचे चांद बाबू ने अपनी पत्नी को भेजने की जिद की। लेकिन साले रियाज और उसकी सास ने शराब छोड़ने पर ही राफिया को विदा करने की बात कही। बताया जा रहा है कि इस दौरान साले ने जीजा को बुरा भला भी कह दिया जिससे नाराज होकर चांद बाबू अपने घर वापस लौट गया। सोमवार की देर रात तकरीबन 2.00 बजे चांद बाबू दोबारा से अपने दो साथियों के साथ गांव में पहुंचा। जहां रियाज गर्मी से छुटकारा पाने के लिए अपने घर के बाहर चारपाई डालकर सो रहा था।
मौके का फायदा उठाते हुए चांद बाबू ने चाकू से चारपाई पर सो रहे रियाज पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। हमले के बाद चांद बाबू और उसके साथी रियाज को उठाकर साथ ले जाने लगे। इसी बीच चांद बाबू का पैर लड़खड़ा गया और रियाज धड़ाम से नीचे गिर गया। इस दौरान हुए शोर-शराबे की आवाज को सुनकर रियाज की मां मौके पर पहुंच गई और बेटे की हालत को देखकर रोने पीटने लगी। शोर मचाने पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देखकर चांद बाबू और उसके साथी फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए रियाज को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आज सवेरे रियाज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया है कि आरोपियों कि आरोपियों की तलाश के लिये पुलिस की टीमें गठित कर लगा दिया गया है। जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जायेगा।