मोबाइल चलाने से मना करने से खफा दरोगा ने पत्नी को मारी गोलियां

मोबाइल चलाने से मना करने से खफा दरोगा ने पत्नी को मारी गोलियां

झांसी। मोबाइल चलाने से मना करना प्रेग्नेंट महिला को उसे समय भारी पड़ गया, जब खफा हुए दरोगा ने प्रेग्नेंट पत्नी को तीन गोलियां मार दी। लहूलुहान हुई महिला ने पड़ोसी के घर में छिपकर अपनी जान बचाई। गोली चलने की आवाज को सुनकर इकट्ठा हुए पड़ोसियों ने हैवान बने दरोगा से पिस्टल छीनी, पत्नी को इलाज के लिए भर्ती कराने के बाद दरोगा हॉस्पिटल से भाग निकला। तकरीबन 9 घंटे बाद पुलिस ने दरोगा को हिरासत में लिया है, जिसे सस्पेंड कर दिया गया है।

बांगरा चौकी का इंचार्ज शशांक मिश्रा रविवार को दोपहर के समय अपनी मां और भाई के पास झांसी शहर में मिलने के लिए गया था‌। आधी रात के तकरीबन घर लौटा दरोगा मोबाइल चलाने लगा।

इस दौरान पत्नी ने जब इस बाबत शिकायत की तो दरोगा गुस्से में आ गया। पीठ पर पत्नी द्वारा हाथ से मारी गई थपकी को मारपीट कहते हुए दरोगा ने सामने रखी पिस्टल उठाई और दनादन पत्नी के ऊपर फायर झोंक दिए।

पिस्तौल से निकली दो गोली प्रेग्नेंट पत्नी के हाथ में लगी, जबकि तीसरी उसके पेट को छूते हुए निकल गई। दरोगा के ऊपर मौत का भूत सवार हुआ देख लहूलुहान हुई प्रेग्नेंट पत्नी ने पड़ोसी के घर में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई।


गोली चलने की आवाज को सुनकर बाहर निकाल कर आए पड़ोसियों ने दरोगा के हाथ से पिस्तौल छीनी और महिला को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां से दरोगा भाग निकला। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्टाफ का मामला समझते हुए पहले तो पुलिस मामले को रफा दफा करने में लगी रही, लेकिन तकरीबन 9 घंटे बाद पुलिस ने दरोगा को हिरासत में ले लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस का कहना है कि पत्नी को गोलियां मरने के आरोपी चौकी इंचार्ज दरोगा शशांक मिश्र को हिरासत में लेते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top