हिंदू मंदिर पर हमले के खिलाफ फूटा गुस्सा- लोगों की भीड़ विरोध में....

हिंदू मंदिर पर हमले के खिलाफ फूटा गुस्सा- लोगों की भीड़ विरोध में....

नई दिल्ली। हिंदू मंदिर पर किए गए हमले के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। हजारों लोगों की भीड़ ने सड़क पर उतरते हुए हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड की और हमलों के जिम्मेदार खालिस्तान समर्थक तत्वों के विरोध में जोरदार रैली निकाली।

कनाडा में हिंदू मंदिर पर किए जा रहे हमले को लेकर गुस्से में आए लोगों की भीड़ विरोध में सड़क पर उतर पड़ी है। हजारों की भारतीय एवं कनाडाई लोगों की भीड़ ने ग्रेटर टोरंटो एरिया की सड़कों पर उतरते हुए हिंदू मंदिरों पर हमलों के लिए जिम्मेदार खालिस्तान समर्थक तत्वों के विरोध में जोरदार रैली निकाली।

हिंदुओं के विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मंदिर के सामने का रास्ता बंद कर दिए जाने के वजह से सड़क पर उतरी भीड़ ने मंदिर के द्वार के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय बात यह रही है कि क्षेत्रीय पुलिस की ओर से हिंदुओं एवं कनाडाई लोगों द्वारा निकाली गई रैली और जुलूस को गैर कानूनी सभा घोषित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में रविवार को हिंदू महासभा के मंदिर को खालिस्तानी चरमपंथियों ने अपना निशाना बनाते हुए मंदिर में खालिस्तानी झंडा लहराते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान समर्थक बैनर पकड़े हुए भी मंदिर के बाहर नजर आ रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top