गजब- रिश्वत में मसाज चेयर, जूते व वाशिंग मशीन- 2 डिप्टी कमिश्नर अरेस्ट

गजब- रिश्वत में मसाज चेयर, जूते व वाशिंग मशीन- 2 डिप्टी कमिश्नर अरेस्ट

मुंबई। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए रिश्वत के तौर पर लाखों रुपए की कीमत की मसाज चेयर, हजारों रुपए के जूते और हजारों रुपए की कीमत की वाशिंग मशीन लेने वाले कस्टम विभाग के दो डिप्टी कमिश्नर को गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने कस्टम विभाग के दो डिप्टी कमिश्नर को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए डिप्टी कमिश्नर के ऊपर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कस्टम के नहावा शेवा इंपोर्ट सेक्शन में काम करने के दौरान भ्रष्टाचार करने एवं बिचौलियों के माध्यम से रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं।

बताया जा रहा है कि एक कस्टम अफसर ने रिश्वत के रूप में साढे तीन लाख रूपये कीमत की मसाज चेयर, 23000 रूपये के जूते एवं 61000 रूपये कीमत की वाशिंग मशीन रिश्वत के रूप में ली है। जबकि दूसरे डिप्टी कमिश्नर पर हवाला के जरिए अपने घर पर 50 लाख रुपए भेजने का आरोप लगाया गया है। सीबीआई ने गिरफ्तार किए गए दोनों कस्टम अधिकारियों के नाम दिनेश फूलदिया और सुभाष चंद्रा होना बताए हैं। हाल ही में इन दोनों अफसरों के खिलाफ सीबीआई द्वारा केस दर्ज किया गया था। 5 मई दिन सोमवार को कस्टम विभाग के दोनों डिप्टी कमिश्नर के घरों की छापामार कार्यवाही करते हुए तलाशी भी ली गई थी। अब दोनों डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ रिश्वत लेने के पुख्ता सबूत मिलने पर दोनोें को गिरफ्तार किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top