गजब- बाबू ने दरोगा को भी नहीं बख्शा- वसूल कर लिए रिश्वत के रुपए

गजब- बाबू ने दरोगा को भी नहीं बख्शा- वसूल कर लिए रिश्वत के रुपए

बुलंदशहर। कामकाज के सिलसिले में कलेक्ट्रेट पहुंचे दरोगा को दफ्तर में तैनात बाबू को भेंट पूजा चढ़ाते हुए रिश्वत देनी पड़ी। इस दौरान एक महिला दरोगा भी रिश्वत के इस खेल को देखती रही। मामला उजागर होते ही कलेक्ट्रेट के आला अफसरों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने मामला संज्ञान में आते ही पटल पर जमे बाबू को वहां से हटा दिया है और एडीएम प्रशासन को रिश्वतखोरी के इस मामले की जांच सौंप दी है।

दरअसल सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे बुलंदशहर के कलेक्ट्रेट में तैनात बाबू का होना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 4 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कमरा नंबर 5 में तैनात बाबू अपने काम के सिलसिले में दफ्तर में पहुंचे दरोगा से रिश्वत के रुपए लेकर अपनी जेब में रख रहा है। रिश्वतखोरी के इस मामले के दौरान एक महिला सब इंस्पेक्टर भी मौके पर मौजूद रहकर रिश्वत के इस खेल को देखते रही।

जानकारी मिल रही है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 5 दिन पुराने मामले का है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस किसी को पकड़कर जेल भेजती है तो चढ़ावे के तौर पर उन्हें कलेक्ट्रेट में संबंधित पटल पर तैनातबाबू को रिश्वत देनी पड़ती है।

रिश्वतखोरी के मामले का वीडियो सामने आते ही कलेक्ट्रेट के आला अफसरों में चारों तरफ हड़कंप मच गया। मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने रिश्वत लेने वाले बाबू को उसके पटल से हटा दिया है। जिलाधिकारी ने रिश्वतखोरी के इस मामले की पूरी जांच अब एडीएम प्रशासन को सौंप है। जिलाधिकारी का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ में सोमवार को विजिलेंस की टीम ने सदर तहसील में तैनात पटवारी को 15000 रुपए की घूस लेते हुए घर दबोचा था। पकड़कर ले जाए जा रहे लेखपाल ने विजिलेंस की टीम की पकड़ से भागने की हर संभव कोशिश की थी। बाद में पुलिस लेखपाल के हाथ पैर पकड़कर उठाकर ले गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top