तीन बदमाशों के साथ आखिरकार भूत भी चढ गया पुलिस के हत्थे
सहारनपुर। दो बाइकों पर सवार होकर ज्वेलर्स की दुकान पर लूटपाट करने के लिए जा रहे बदमाशों की पुलिस और क्राईम ब्रांच के साथ मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान अपने आप को पुलिस के फंदे में फंसा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। लेकिन पुलिस ने अपना बचाव करते हुए घेराबंदी कर चारों बदमाशों को बिना घायल किए दबोच लिया और लिखा पढ़ी करने के बाद जेल रवाना कर दिया।
शुक्रवार को चार बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से दो बाइकों पर सवार होकर अपने टॉरगेट पर निकले थे। सर्विलांस के माध्यम से क्राइम ब्रांच और थाना चिलकाना पुलिस बदमाशों के इरादे की भनक मिल गई। जिसके चलते क्राइम ब्रांच और चिलकाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। जैसे ही मौके पर बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायर झौक दिया। बदमाशों की गोली की चपेट में आने से पुलिस बाल-बाल बच गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए काफी देर की जद्दोजहद के बाद चारों बदमाशों आबिद, फहीम, आफताब एवं गुलशेर उर्फ भूत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे, चाकू एवं दो बाइक बरामद हुई हैं।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में एक आरोपी गुलशेर उर्फ भूत थाने का हिस्ट्रीशीटर है जो गैंग का नेतृत्व करते हुए अपने साथियों के संग लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देता है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने कोहिनूर ज्वेलर्स की रेकी कर रखी थी। उसे लूटने के इरादे से ही वह चारोेेेें बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।
पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद चारों बदमाशों को जेल भेज दिया है।