बोलेरों के साथ टमाटर भी लूट ने गये बदमाश- लाखों की कीमत होना..

बोलेरों के साथ टमाटर भी लूट ने गये बदमाश- लाखों की कीमत होना..

बेंगलुरु। बोलेरो कार में टमाटर लादकर बेचने के लिए मंडी जा रहा किसान रास्ते में लूट का शिकार हो गया। कार में आई हल्की सी खरोंच के बाद कार सवार लोग किसान और ड्राईवर को बैठाकर ले गए और थोड़ी दूर ले जाकर छोड़ दिया। वापस लौटे किसान और ड्राईवर को जब तकरीबन 200000 रुपए की कीमत के टमाटर से लदी कार गायब मिली तो उसे माजरा समझते देर नहीं लगी। किसान ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए लूट एवं डकैती का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर लाखों के टमाटर के साथ बोलेरो ले उड़े बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल चित्रदुर्ग का रहने वाला किसान अपनी बोलेरो कार में तकरीबन दो लाख रुपए की कीमत के टमाटर लादकर कोलार के लिए रवाना हुआ था। सफर के दौरान उसकी बोलेरो दूसरी कार से टच हो गई जिससे दूसरी कार का शीशा टूट गया। कार ड्राइवर किसान के साथ बहस करते हुए गाली गलौज करने लगा और कार में हुए नुकसान की एवज में 10,000 रुपए की डिमांड रखी। ड्राइवर का कहना था कि उसकी कार में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करनी पड़ेगी। इसके बाद कार वाले ने किसान और उसके ड्राइवर को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाया और रास्ते में सुनसान जगह पर ले जाकर छोड़ दिया।


जब दोनों किसी तरह गिरते पडते मौके पर वापस लौटे तो टमाटरो से लदी उनकी बोलेरो नदारद थी। बोलेरो ड्राइवर का कहना है कि कार में हल्की सी खरोच आई थी लेकिन कार चालक 10000 रुपए मांग रहा था।टमाटर लदी बोलेरो कार चोरी होते ही दोनों तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अफसरों का कहना है कि टमाटर नदी बोलेरो लेकर भागे बदमाशों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने घटना की बाबत आईपीसी की धारा 379 यानी चोरी तथा 390 अर्थात डकैती के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में इन दिनों टमाटर की कीमत 150 रुपए प्रति किलो के आसपास है और चोरी हुई बोलेरो में टमाटर के 210 कैरेट भरे हुए थे, जिनकी कीमत तकरीबन दो लाख रुपए होना बताई गई है।

epmty
epmty
Top