अलर्ट- DM के नाम पर सीएचसी अधीक्षक से ठगी

हापुड़। ऑनलाइन ठगी करने वाले अशिक्षित लोगों के अलावा पढ़े-लिखे लोगों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। जिलाधिकारी की फोटो व्हाट्सएप की डीपी पर लगा कर ठग ने गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से ₹10000 ठग लिए। खास बात यह है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ठगी का शिकार होने से बच गए। उन्होंने नंबर को ब्लॉक करने के साथ ही सभी को अलर्ट कर दिया।

दरसल जिलाधिकारी मेधा रूपम बुधवार शाम शासन की ऑनलाइन मीटिंग में व्यस्त थी। इस दौरान एक ठग ने डीएम की फोटो अपने व्हाट्सएप पर की डीपी पर लगा कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मैसेज भेजा। जिसमें उन्होंने खुद को डीएम बता करम धनराशि की मांग कर डाली। यह मैसेज मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचा। मैसेज पढ़ने के बाद कुछ अधिकारियों ने समझदारी का परिचय देते हुए नजरअंदाज कर दिया। लेकिन गढ़ रोड स्थित सीएचसी अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री के जाल में फस गए। उन्होंने आनन-फानन में ठग द्वारा की मांगी गई धनराशि की मांग को पूरा किया।

उन्होंने ऑनलाइन ₹10000 बताए गए खाते में स्थानांतरित कर दिए। कुछ देर बाद में ठगी का अहसास हुआ। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों और अन्य लोगों को अलर्ट कर दिया ताकि कोई और व्यक्ति ठगी का शिकार ना हो।