फिलिस्तीन के सपोर्ट में व्हाट्सएप स्टेटस लगाने वाला आलम अरेस्ट
बेंगलुरु। राष्ट्रीय स्टैंड के ठीक उलट फिलिस्तीन के सपोर्ट में व्हाट्सएप स्टेटस लगाने वाले युवक को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। हॉस्पेट में कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना के मददेनजर पुलिस द्वारा युवक की गिरफ्तारी की गई है।
शुक्रवार को कर्नाटक के विजयनगर जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय स्टैंड के खिलाफ फिलिस्तीन के सपोर्ट में व्हाट्सएप स्टेटस लगाने वाले आलम पाशा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को खुफिया तरीके से इस बात की जानकारी मिली थी कि विजयनगर के हॉस्पेट में कुछ लोग इसराइल और हमास जंग के दौरान फिलिस्तीन का खुला समर्थन कर रहे हैं और यह लोग देश विरोधी वीडियो भी इधर से उधर फैला रहे हैं।
कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ऐसे वीडियो के प्रचार से रोकने के लिए आलम पाशा को हिरासत में ले लिया है। अब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आलम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। अब उसे कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।