हाथापाई के बाद चलती ट्रेन से युवक को फेंका- यात्री बनाते रहे वीडियो

नई दिल्ली। रेलगाड़ी में यात्रा कर रहे दो युवकों की आपस में किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जिसमें आरोपी ने युवक को चलती रेलगाड़ी से नीचे धक्का दे दिया। भाग दौड़ करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में भर्ती कराये गये युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे पश्चिम बंगाल के बीरभूम का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक हावड़ा से चलकर मालदा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में अन्य यात्रियों के साथ दो युवक भी सफर कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। मामला हाथापाई से निकलकर मारपीट तक पहुंचने के बाद दोनों झगड़ा करते करते खिड़की के पास तक पहुंच गए।
काफी देर तक वहां पर दोनों में हाथापाई होती रही, हद की बात यह रही की ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य लोगों ने इस मामले को शांत कराने की कोशिश नहीं की। बल्कि वह इस हाथापाई का वीडियो बनाने में व्यस्त बने रहे। हाथापाई के दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे युवक को चलती रेलगाड़ी से नीचे धक्का दे दिया। जिसकी पहचान सजल शेख के रूप में हुई है जो बीरभूम के राजपुर हाट का रहने वाला है। ट्रैक पर लहूलुहान हालत में मिले युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने धक्का देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।