3 बच्चों व पत्नी की हत्या के बाद खुद जान देकर खत्म किया परिवार

3 बच्चों व पत्नी की हत्या के बाद खुद जान देकर खत्म किया परिवार

जौनपुर। 3 बच्चों व पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी के फंदे पर झूलते हुए टेंट कारोबारी ने अपने पूरे परिवार का नामोनिशान खत्म कर दिया है। दिल दहलाने वाली इस घटना में 5 लोगों की मौत होने से गांव एवं आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बुधवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जरायम पुर गांव में रहने वाला नागेश कटियांव मार्ग पर टेंट का कारोबार कर रहा था। बुधवार को सवेरे के समय जब गांव वालों की आवाजाही शुरू हुई तो काफी दिन चढ़े तक भी जब टेंट कारोबारी के मकान का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने चिंतित होते हुए नागेश के भाई को फोन करके बताया।


गांव वालों से खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे भाई ने जब दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो भीतर के नजारे को देखकर सभी लोग आंखें फाड़कर एकटक देखते ही रह गए। क्योंकि घर के एक कमरे में पड़ी चारपाई पर टेंट कारोबारी की दो बेटियों निकिता एवं आयुषी तथा पुत्र आदर्श के शव पड़े हुए थे। वहां से थोड़ी ही दूर पर टेंट कारोबारी की पत्नी राधिका भी मरी हुई पड़ी थी। उधर नागेश भी फांसी के फंदे पर झूल रहा था। 5 लोगों की एक साथ मौत होते देखकर गांव और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

घर के भीतर पसरे मरघटी सन्नाटे के बीच घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे नागेश के शव को नीचे उतारा और पांचों लोगों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजें। नागेश के परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि टेंट कारोबारी ने इस तरह से पूरे परिवार को खत्म करने का उठाया कदम किन कारणों से अंजाम दिया है अभी इस बात का पता नहीं चल सका है।

Next Story
epmty
epmty
Top