कुकर्म के बाद मासूम की पीट-पीटकर हत्या-गांव वालों ने आरोपी को धुना

कुकर्म के बाद मासूम की पीट-पीटकर हत्या-गांव वालों ने आरोपी को धुना

बड़ौत। घर के बाहर खेल रहे 6 साल के मासूम को मोहल्ले के ही दो युवक बहला फुसलाकर जंगल में ले गए। जहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। भेद खुल जाने के डर से दोनों ने ईटों से पीट-पीटकर मासूम की हत्या कर दी और उसके शव को ट्यूबवेल की हौज में फेंककर भाग आए। ग्रामीणों के साथ बच्चे की खोजबीन में लगे परिजनों को जब दो युवकों के संबंध में उसे ले जाने की जानकारी मिली तो उन्होंने एक युवक को दबोचकर उसकी धुनाई कर दी। जिसने सारा राज उगल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के बाद बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जनपद बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीण का 6 साल का बालक घर के बाहर खेल रहा था। सोमवार की देर शाम जब वह काफी समय तक घर नहीं लौटा हुए तो परिजनों ने बालक की तमाम संभावित स्थानों पर तलाश की। मगर बालक का कहीं कोई पता नहीं चल सका। आधी रात के बाद किसी ग्रामीण के जरिए पता चला कि गांव के ही दो युवक बच्चे को साथ लेकर जंगल की तरफ जाते देखे गए थे। परिजनों ने तुरंत गांव के ही युवक प्रदीप को अपने कब्जे में लिया और उससे पूछताछ की। काफी समय तक प्रदीप ने इस मामले को लेकर अपना मुंह नहीं खोला। गांव वालों ने जब प्रदीप की जमकर धुनाई की तो उसने सारा राज उजागर कर दिया और बताया कि वह और गांव का ही रहीसु बालक को साथ लेकर जंगल में गए थे।

जहां बालक के साथ बारी बारी से कुकर्म के बाद उन्होंने उसकी हत्या कर दी और शव टयूबवैल की हौज में फैंक दिया है। परिजनों ने पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी। सूचना पाते ही गांव में पहुंची पुलिस ने प्रदीप को हिरासत में ले लिया और बाद में रहीशु के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस जंगल में पहुंची और ट्यूबवेल की हौज से बालक के शव को बरामद कर लिया। बालक को देखते ही परिजनों में पूरी तरह से चीख पुकार मच गई। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top