छात्रा को गोली मारकर सिरफिरे आशिक ने खुद को भी उड़ाया

छात्रा को गोली मारकर सिरफिरे आशिक ने खुद को भी उड़ाया

बलिया। दिनदहाड़े घर में घुसे सिरफिरे आशिक ने छात्रा को गोली मार दी। खून से लथपथ हुई छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। खुद को ग्रामीणों के चंगुल में फंसा देखकर सिरफिरे आशिक ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में सीओ सिटी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करने के बाद दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिएं

जनपद बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरा डाला गांव में 25 वर्षीय आजम खान अपने ही पड़ोस की लड़की से एक तरफा प्यार कर रहा था। पिछले काफी दिनों से वह 23 वर्षीय छात्रा के पीछे पडा हुआ था। लेकिन छात्रा उसके साथ मेलजोल या प्यार करने को राजी नहीं थी। रविवार को दिन दहाड़े आजम खान अपने हाथ में तमंचा लेकर उसके घर में घुस गया। जहां उसने लड़की के सामने प्रेम संबंधों का प्रस्ताव रखा और उसके मना करते ही उसने छात्रा को गोली मार दी। दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज को सुनकर घरवाले भागदौड़ कर मौके पर पहुंचे तो आजम घर के भीतर मिला और उसने हाथ में तमंचा लिया हुआ था। घर वालों ने तुरंत ही घर के दरवाजे को बंद कर दिया।

अन्य ग्रामीणों को मौके पर आता देखकर आजम ने खुद को ग्रामीणों से गिरा हुआ पाया और ग्रामीणों की मार से बचने के लिये उसने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। गांव में दिनदहाड़े छात्रा की हत्या और युवक द्वारा आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक संजय यादव पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। आजम खान नामक युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती को गोली मार दी और खुद को भी गोली मार ली है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।




Next Story
epmty
epmty
Top