घर के भीतर घुसकर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष पर चलाई गोलियां

बुलंदशहर। घर के बीच दोस्तों के साथ बातचीत कर रहे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के घर पर पहुंचे चार लोगों ने तडातड फायरिंग करनी शुरू कर दी। हमले की इस वारदात में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष बाल बाल बच गए। भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष ने गोली चलाने की इस वारदात के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने में जुट गई है।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जनप्रिय सिंह बृहस्पतिवार की देर रात अपने अंबा कॉलोनी स्थित आवास के भीतर दोस्तों के साथ बैठकर किसी मुद्दे पर बातचीत कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान विशाल चौधरी नामक युवक अपने छोटे भाई विनय चौधरी एवं दिवाकर तथा रजत शर्मा के साथ मौके पर पहुंचा और भाजयुमो नेता से बातचीत करने लगा। इसी दौरान विशाल चौधरी ने भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष के ऊपर गोलियां चला दी। अचानक हुए इस हमले में जनप्रिय सिंह ने किसी तरह से अपना बचाव किया। रात के सन्नाटे में गोली चलने की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों को आता हुआ देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
भाजपा नेता की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी ने आरोपी विशाल चौधरी की गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन हमलावर मौके से भाग जाने में कामयाब रहे। भाजपा नेता जनप्रिय सिंह की ओर से आरोपी विशाल चौधरी व विनय चौधरी पुत्र करण राजेंद्र सिंह निवासी गढ़ नहर कॉलोनी, दिवाकर एवं रजत शर्मा उर्फ राजा निवासी गंज थाना कोतवाली के खिलाफ गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है।