बेडरूम में चाय पीने के बाद बदमाशों ने किया प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर

बेडरूम में चाय पीने के बाद बदमाशों ने किया प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर

सहारनपुर। घर में घुसे बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के साथ बेडरूम में बैठकर पहले इत्मीनान के साथ चाय पी और चाय की चुस्कियां खत्म होते ही सात गोलियां मार कर प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर कर दिया। हत्या करके फरार हुए बदमाशों का पीछा भी किया गया लेकिन वह हाथ नहीं लग सके। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है।

जनपद सहारनपुर के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र की कस्बा चौकी के पास पुरानी सब्जी मंडी इलाके में रहने वाले 45 वर्षीय सुरेश राणा बृहस्पतिवार की देर रात घर भीतर बिस्तर में लेट कर आराम कर रहे थे। इसी दौरान उनके घर में पहुंचे दो लोग सीधे प्रॉपर्टी डीलर के कमरे में घुस गए।

घर में आए दोनों लोगों के लिए प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी आशू से चाय बनवाई और दोनों व्यक्तियों को दे दी।

इसी दौरान प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने अपने पति के कमरे से ताबड़तोड़ गोलियां चलने की आवाज सुनी। दौड़ते हुए कमरे में पहुंची पत्नी ने देखा कि जिन लोगों को वह पीने के लिए चाय देकर गई थी वह उसके पति पर गोलियां बरसा रहे हैं।

आशु के शोर मचाने पर बदमाश घर से निकाल कर पैदल ही भाग लिए। बदमाशों के पीछे शोर मचाते हुए दौड़ी महिला के साथ नजदीक में रहने वाले उसके भाई भी मौके पर पहुंचकर आरोपियों का पीछा करने लगे। लेकिन आरोपी देहरादून रोड की तरफ भागने में कामयाब रहे।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रॉपर्टी डीलर को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो एक फुटेज में दोनों हमलावर दिखाई दिए हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top