आंखें फोडने के बाद सेल्समैन को उतार दिया मौत के घाट- क्या रही वजह
फतेहपुर। खेत में पानी देने के लिए घर से निकले किरयाना सेल्समैन की बदमाशों द्वारा पहले आंखें फोडी गई फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। रूह कंपा देने वाली स्थिति में मिले लहूलुहान शरीर को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब सेल्समैन को शव को उठाने लगी तो ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़े जाने की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। बड़ी मुश्किलों के बाद पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भिजवाने को कामयाब हो सकी।
मलवा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी 42 वर्षीय प्रमोद कुमार परचून के सामान की सेल्समेनी करता था और खेती किसानी कर अपने परिवारजनों का गुजारा कर रहा था। बताया जा रहा है कि प्रमोद रविवार की देर शाम घर से खेत पर पानी देने की बात कहकर निकला था। सवेरे तक भी जब सेल्समैन घर नहीं पहुंचा तो चिंतित हुए परिजन सेल्समैन को खोजते हुए जंगल में खेतों तक पहुंच गए। जहां सेल्समैन का शव खेत के पास पड़ा हुआ था और उसके पास में ही बोरी एवं ताश के पत्ते पड़े हुए थे। शव के पास में ही जली हुई पुआल भी पड़ी हुई थी। सेल्समैन का लहूलुहान हुआ शव देखकर परिवार जनों में कोहराम मच गया। सेल्समैन की आंख फोडकर नृशंस से हत्या किए जाने की बात थोड़ी ही देर में जंगल की आग की तरह गांव भर में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सेल्समेन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को सेल्समैन का शव नहीं उठाने दिया। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर इस मामले को लेकर एसओ अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि जुआ खेलने के विवाद को लेकर सेल्समैन प्रमोद कुमार की हत्या किए जाने की बात सामने आई है। घटना की छानबीन करते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।