पत्नी से झगड़े के बाद मजदूर ने फंदा लगाकर दी जान

पत्नी से झगड़े के बाद मजदूर ने फंदा लगाकर दी जान

हिसार। हरियाणा में फतेहाबाद जिला के गांव बीघड़ में एक मजदूर ने संभवत: पत्नी से झगड़े के बाद फंदा लगा कर जान दे दी।

फतेहाबाद सदर थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि ओमप्रकाश नामक युवक ने गांव बीघड़ में खुदकुशी कर ली है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।

अलग रह रहे ओमप्रकाश के भाई बारू राम ने पुलिस को बताया कि उसेे सुबह ही पता चला कि रात को भाई का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, हालांकि झगड़ा क्या था और किस बात को लेकर हुआ थाा, इस बारे में उसे कुछ नहीं पता।

पुलिस के अनुसार परिजनों के बयानों के बाद वास्तविकता का पता चल पायेगा। मामले में जांच जारी है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top