पत्नी से विवाद के बाद आठ लोगों की कर दी सामूहिक हत्या और खुद भी...

भोपाल। बीती रात परिवार के मुखिया ने 8 लोगों की सामूहिक हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सामूहिक हत्याकांड की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाके माहुलझिर के अंतर्गत एक गांव में परिवार के मुखिया ने अपनी पत्नी से हुए कथित विवाद के बाद आठ लोगों की सामूहिक रूप से हत्या कर दी। बताया जाता है कि देर रात परिवार के मुखिया ने एक-एक करके आठ लोगों को मार डाला उसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बताया जाता है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। पुलिस सभी लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है तथा पुलिस हत्या के कारण की स्पष्ट वजह तलाश रही है। एक साथ इतने बड़े हत्याकांड की इलाके में चर्चा बनी हुई है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है।