निकाह के 2 घंटे बाद ही दूल्हे ने बोल दिया तलाक, तलाक, तलाक

निकाह के 2 घंटे बाद ही दूल्हे ने बोल दिया तलाक, तलाक, तलाक

आगरा। दो बहनों की बारात आई तो एक साथ मगर एक विदा हो गई तो दूसरी के ससुराल वालों ने मनमाफिक दहेज न देने पर दुल्हन को ले जाने से इंकार कर दिया। हद तो तब हो गई जब निकाह के 2 घंटे बाद ही दूल्हे ने तलाक, तलाक, तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया ।

गौरतलब है कि आगरा के ढोलीखार मंटोला के रहने वाले कामरान की दो बहनों की शादी एक साथ तय हो गई थी। तय समय के मुताबिक कामरान की बहनों गोरी और डोली की बारात फतेहाबाद रोड स्थित प्रियांशु गार्डन में धूमधाम से संपन्न हो रही थी । सबसे पहले दुल्हन के रूप में गोरी का निकाह अमन के साथ पढ़ाया गया जिसके बाद गोरी को कामरान वारसी उसके परिजनों ने खुशी-खुशी विदा कर दिया।


इसके बाद जब उसकी छोटी बहन डोली का निकाह आसिफ के साथ हो गया। कामरान का आरोप है कि निकाह के बाद आसिफ और उसके परिवार वालों ने दहेज के रूप में कार की मांग कर दी । कामरान वारसी और उसके परिजनों ने दूल्हे आसिफ के परिवार के लोगों को भी काफी समझाया लेकिन बिना कार के आसिफ विदाई के लिए तैयार नहीं हुआ।

बताया जाता है कि काफी हंगामा देखकर बारात में आए काफी लोग तो वापस चले गए लेकिन जब सुबह 6 बजे तक आसिफ की कार की डिमांड कामरान का परिवार पूरी नहीं कर सका तो दूल्हे आसिफ ने निकाह के 2 घंटे बाद ही डोली को तलाक, तलाक, तलाक कहकर अपना रिश्ता खत्म कर लिया।

इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा कामरान की तहरीर पर पुलिस ने आसिफ, सलमान, रुखसार, नजराना, प्रवेश, फरीन , मुन्नी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। https://youtu.be/Ly0EOwzJsxc

Next Story
epmty
epmty
Top