MBBS में एडमिशन- गैंगस्टर का 45 लाख का फ्लैट कुर्क
गौतमबुद्धनगर। एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के गैंगस्टर के 45 लाख रुपए के फ्लैट को पुलिस ने कुर्क कर लिया है। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से एडमिशन दिलाने के नाम पर दुकान खोले बैठे ठगों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की अगुवाई में अफसरों द्वारा कमिश्नरेट में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत ठगों के गैंग के सदस्य दीपक कुमार निवासी थाना सदर जनपद मुजफ्फरपुर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है।
दीपक एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ थाना सेक्टर 126 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था। दीपक अपने गैंग लीडर के साथ मिलकर भोले भाले छात्रों को एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर उनसे पैसे ऐठता था।
इस मामले में थाना सेक्टर 126 पर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस द्वारा की गई गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद हुई छानबीन में आरोपी राकेश कुमार की अचल संपत्ति होने का मामला प्रकाश में आया। पुलिस आयुक्त द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा अब राकेश के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसकी अचल संपत्ति को अधिग्रहित किया गया है। जप्त किए गए फ्लैट की कीमत तकरीबन 45 लख रुपए होना बताई जा रही है।