चकबंदी आयुक्त मुख्यालय का एक्शन- बंदोबस्त अधिकारी को पद से हटाया
मेरठ। चकबंदी आयुक्त मुख्यालय की ओर से लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत विभिन्न आरोपों से घिरे संजय कुमार के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुए एसीएस कैंट को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी पद से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन करते हुए जांच की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को चकबंदी विभाग में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत एसीएस कैंट संजय कुमार को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी पद से हटा दिया गया है। पद से हटाए गए संजय कुमार की जगह एससीएम-2 महेश दीक्षित को अब बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी का चार्ज दे दिया गया है। यह कार्यवाही चकबंदी आयुक्त द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद की गई है।
विभिन्न आरोपों में चारों तरफ से घिरे संजय कुमार के खिलाफ जांच बैठाते हुए उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन कर दिया गया है। गठित की गई समिति ने एसीएस कैंट संजय कुमार के खिलाफ जांच की कार्यवाही को शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी संजय कुमार के खिलाफ विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय मंत्री विनोद समेत अन्य लोग काफी दिनों से मोर्चा खोले हुए थे। उनके कारनामों की शिकायत चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश से भी की गई थी।
यहां पर यह भी महत्वपूर्ण है कि मवाना तहसील के सैफपुर फिरोजपुर के रहने वाले एक किसान से एसीएस कैंट संजय कुमार द्वारा बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के रूप में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।