ACP ने पत्नी और भतीजे को गोली मार उतारा मौत के घाट- फिर खुद..
पुणे। एसीपी ने हैरान कर देने वाली वारदात को अंजाम देते हुए पहले अपनी पत्नी और भतीजे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद एसीपी ने खुद भी मौत को गले लगाते हुए गोली मारकर अपनी जान दे दी। एक ही झटके में तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सोमवार की तड़के तकरीबन 3:30 बजे जब धड़ाधड़ 3 गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी तो बानेर इलाके में रह रहे लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। जानकारी किए जाने पर पता चला कि अमरावती में तैनात 57 वर्षीय एसीपी भरत गायकवाड ने कथित तौर पर सबसे पहले अपनी पत्नी के सिर में गोली मारी। गोली चलने की आवाज को सुनकर जब एसीपी का 35 वर्षीय भतीजा दीपक और बेटा भागदौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और उन्होंने दरवाजा खोला तो एसीपी ने तुरंत अपने भतीजे के ऊपर गोली चला दी, जो सीधे उसके सीने में जाकर लगी।
दोहरे मर्डर को अंजाम देने के बाद एसीपी भरत गायकवाड ने खुद को भी मौत की नींद सुलाते हुए अपने सिर में गोली मार ली। गोलियां लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एसीपी भरत गायकवाड की 44 वर्षीय पत्नी मोनी गायकवाड और 35 वर्षीय भतीजे दीपक की मौत से इलाके में अब सन्नाटा पसरा हुआ है। पहले पत्नी और भतीजे की हत्या उसके बाद एसीपी द्वारा खुद भी सुसाइड कर लेने के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।