झूठा निकला व्यवसायी पर दुष्कर्म का इल्जाम- महिलाओं व वकीलों पर FIR दर्ज
सोनभद्र। नाबालिग से दुष्कर्म का झूठा इल्जाम लगाने वाले मामले का भंडाफोड़ हो गया है। इस मामले का खुलासा करते हुए साजिश रचने वाली 2 महिलाओं और दो वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसम्बर को व्यवसायी संजय गुप्ता ने राबर्ट्सगंज कोतवाली पर पहुंचकर शिकायत की थी कि कुछ लोग उन पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगा रहे और रकम ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं। व्यवसायी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। इस मामला की छानबीन करने के लिये पुलिस जुट गई थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व कोतवाली पर एक महिला अपनी बहन की नाबालिग लड़की की फर्जी माता बनकर आई और एक व्यवसायी के विरूद्ध दुष्कर्म करने की शिकायत कर नाबालिग लड़की का बयान दिलवाया। बताया जा रहा है कि यह साजिश दो एडवोकेट द्वारा रची गई थी, जिसमें एक महिला एडवोकेट भी शामिल है। मामला का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है और साजिश रचने वाले वकीलों के विरूद्ध भी मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। गिरफ्तार कर जेल भेजी गई महिलाओं का नाम अख्तर पत्नी इमरान और नाजो उर्फ राजू उर्फ पूजा पत्नि राज निवास बदलापुर थाना चांदपुर, फतेहपुर है।