चाकू लेकर अस्पताल की इमरजेंसी में घुसा युवक- स्टाफ नर्स से छेड़छाड़..

चाकू लेकर अस्पताल की इमरजेंसी में घुसा युवक- स्टाफ नर्स से छेड़छाड़..

मुजफ्फरनगर। पुलिस चौकी की दहशत को बलाए तांक पर रखते हुए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में घुसे युवक ने चाकू की नोंक पर स्टाफ नर्स को बंधक बनाते हुए छेड़छाड़ कर उससे जबरदस्ती करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर स्टाफ और अन्य लोगों को आता देखकर भाग रहे सिरफिरे युवक को पब्लिक ने दबोचकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल में शुक्रवार की देर रात एक युवक पुलिस चौकी होने के बावजूद स्टाफ रूम में घुस गया और वहां पर मौजूद मिली स्टाफ नर्स को चाकू की नोंक पर बंधक बनाते हुए उसके साथ गाली गलौज और छेड़छाड़ करने लगा।

इसी दौरान आरोपी युवक ने जैसे ही महिला स्टाफ नर्स के साथ जोर जबरदस्ती करते हुए रेप की कोशिश की तो मदद के लिए स्टाफ नर्स द्वारा मचाए गए शोर को सुनकर अस्पताल का स्टाफ एवं अन्य लोग भाग दौड़ करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे।


भारी भीड़ को मौके पर आता देख चाकू लेकर घुसा युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। परंतु भीड़ ने पीछा करते हुए काफी देर की मशक्कत के बाद इमरजेंसी में घुसे युवक को पकड़ लिया। युवक की छेड़छाड़ और अभद्रता का शिकार हुई स्टाफ नर्स का आरोप है कि इमरजेंसी के सामने शासन द्वारा बनाई गई जिला अस्पताल चौकी पर वारदात के समय कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।

अस्पताल कर्मियों का आरोप है कि रात भर सुरक्षा के अभाव में वह ड्यूटी करते हैं। अस्पताल कर्मचारियों द्वारा जब पुलिस को फोन किया गया तो नींद से जागी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पब्लिक द्वारा दबोचा गए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। अस्पताल स्टाफ की ओर से आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए अस्पताल की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है।

Next Story
epmty
epmty
Top