सास ससुर को जहरीला पदार्थ खिलाकर प्रेमी संग फुर्र हुई महिला

सास ससुर को जहरीला पदार्थ खिलाकर प्रेमी संग फुर्र हुई महिला

बांदा। सास ससुर को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद महिला अपने प्रेमी के संग मौज मस्ती उड़ाने के लिए फरार हो गई है। प्रेम मिशन पर फुर्र हुई महिला अपने साथ घर में रखी दो लाख रुपए की नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात भी समेटकर ले गई है। परिजनों की ओर से थाने में बहू के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

बृहस्पतिवार को बांदा जनपद के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसके बेटे की बहू ने रात के समय गांव के दो लड़कों के साथ अलग-अलग मोबाइल नंबर से बात की थी। आधी रात के बाद उनके बेटे की बहू गांव के रिक्शा में युवकों के साथ बैठकर चली गई है।

जब ससुर और सास बृहस्पतिवार की सवेरे सोकर उठे तो देखा कि घर के कई सारे ताले खुले हुए पड़े हैं। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर में बताया है गांव के रिक्शा चालक से ली गई जानकारी में बताया है कि उसने उसके बेटे की बहू और दो लड़कों को अतर्रा रेलवे स्टेशन पर उतरा था, फिर तीनों रेल में बैठकर कहीं चले गए थे।

परिजनों ने बताया है कि जाने से पहले बहू ने घर के सभी लोगों को बेहोशी की दवा खिला दी थी, जिसकी वजह से रात में सभी लोग बेहोश हो गए थे। परिजनों ने घर से 200000 रुपए नकद एवं घर में रखा सोना चांदी ले जाने का आरोप बहू पर लगाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top