एसडीओपी तोमेश वर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला हुआ दर्ज

एसडीओपी तोमेश वर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला हुआ दर्ज

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के जगरमुंडा में पदस्थ सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीओपी) तोमेश वर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है।

वर्मा के विरुद्ध एक महिला ने दुर्ग के मोहन नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्मा की रिश्ते में भाभी लगने वाली महिला एक डॉक्टर की पत्नी है। महिला का कहना है कि उसके साथ एसडीओपी ने 2021 में अनैतिक संबंध बनाए थे। उस दौरान एसडीओपी ने माफी मांगकर मामले को दबा दिया था, लेकिन 31 अगस्त को एसडीओपी ने फिर महिला के घर घुसकर अनैतिक सबंध बनाने के बाद मारपीट की, जिसके बाद महिला ने अपराध दर्ज कराया। महिला की शिकायत पर वर्मा के खिलाफ मोहन नगर थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 351(2), 64 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top