जेल से एक कैदी चकमा देकर हुआ फरार

जेल से एक कैदी चकमा देकर हुआ फरार

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में कोतवाली क्षेत्र में पदमपुर मार्ग पर कल्याण भूमि गौशाला में स्थापित खुला बंदी शिविर से आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे एक कैदी के फरार हो जाने का मामला सामने आया है।

जेल सूत्रों के अनुसार बंदी गौतम गिरी पांच बजे की हाजिरी के समय उपस्थित नहीं हुआ। कुछ देर इंतजार करने के बाद भी वह नहीं आया तो देर रात को उसके विरुद्ध ओपन जेल से फरार हो जाने का कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। गौतम गिरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के थाना गौरी बाजार के गांव जंगलकिता सेन का निवासी है।

वह बाद में पंजाब के पटियाला जिले में राजपुरा इलाके में रहने लगा था। उसे वर्ष 2011 में हत्या के एक मामले में श्रीगंगानगर की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिला कार्यक्रम में अच्छे आचरण के मद्देनजर उसे नवंबर 2015 में बाकी सजा खुला बंदी शिविर में पूरी करने के लिए भेजा गया था। खुला बंदी शिविर के प्रभारी रमेश गोदारा की रिपोर्ट पर कोतवाली में दर्ज किए गए मामले की जांच एएसआई महेंद्रसिंह कर रहे हैं। फरार कैदी की पुलिस द्वारा तलाश कर रही है।




Next Story
epmty
epmty
Top