दूतावास के बाहर कुरआन को आग के हवाले कर रहे व्यक्ति पर चाकू अटैक

नई दिल्ली। तुर्किये दूतावास के सामने मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान को आग के हवाले कर रहे व्यक्ति पर चाकू से अटैक कर दिया गया। घायल हुए व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर को पुलिस ने तुरंत दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
लंदन स्थित तुर्किये दूतावास के सामने हुई कुरान जलाने की घटना के अंतर्गत एक शख्स मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान को आग लग रहा था। इसी दौरान उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया। पीड़ित को जहां ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले जाया गया है, वही हमलावर व्यक्ति को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना की बाबत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति दूतावास के बाहर खड़ा होकर कुरान को आग लग रहा है। लंदन में नाइट्स ब्रिज स्थित तुर्किये दूतावास के सामने खड़े व्यक्ति के हाथ में किताब दिखाई दे रही है और उसने किताब में आग लगाकर उसे हवा में लहराना शुरू कर दिया।
मौके पर अनेक लोग खड़े हुए इस नजारे को देख रहे थे। इसी दौरान कुरान जलाने वाले व्यक्ति पर चाकू से अटैक करने के अलावा उसके ऊपर लात घुसों से हमले किए गए।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार किए गए हमलावर से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है।