एक व्यक्ति ने अपने ही पडौसी के घर में घुसकर की हत्या- मचा हडकंप
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के टोडीफतेहपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने पडौस में रहने वाले एक दंपती के घर में घुसकर उनकी तलवार से काटकर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला टोडीफतेहपुर थानाक्षेत्र के कुटेरा गांव का है जहां सुबह हुए इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी। गांव का लगभग 65 से 70 साल का एक बुर्जुग सुबह सवेरे पास ही में रहने वाले पुष्पेंद्र के घर पहुंचा और जैसे ही दरवाजा खुला उसने तलवार से पुष्पेंद्र (32) और उसकी पत्नी संगीता (28) पर ताबड़तोड़ वार किये। हमलावर तब तक दंपती पर वार करता रहा जब तक उनकी मौत नहीं हो गयी। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया। दंपती की जबरदस्त चीखें सुनकर आस पास के लोग पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
गांव में हुए डबल मर्डर की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर फोरेंसिक की टीम भी पहुंची और साक्ष्य संकलित किये।
पूरे मामले में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह ने बताया कि कुटोरा गांव में हुए डबल मर्डर मामले में अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में गांव के ही एक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका मृतकों के संग पुराना कोई विवाद था और क्रोध में आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी और मृतकों का घर आस पास ही हैं। घटना के बाद फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है और मामले की जांच की जा रही है।