मॉर्निंग वॉक पर निकले वकील की गोली मारकर हत्या

मॉर्निंग वॉक पर निकले वकील की गोली मारकर हत्या

फिरोजाबाद। पोती को स्कूल में छोड़कर आने के बाद मॉर्निंग वॉक कर रहे अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सिर में सटाकर गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को इस वारदात की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार को फिरोजाबाद के रहने वाले 45 वर्षीय अधिवक्ता शिव शंकर दुबे अपनी पोती को छोड़ने के लिए सवेरे के समय स्कूल गए थे। वहां से वापस लौट कर वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकल गए। शक्ति ग्लास फैक्ट्री के पास पहुंचते पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक कर रहे वकील को घेर लिया और उनकी कनपटी से सटाकर गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और वारदात की पुलिस को जानकारी दी ।दिनदहाड़े हत्या की घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ता की हत्या की घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top