जमानत पर आए हिस्ट्रीशीटर की घेराबंदी कर गोली मारकर हत्या- पेट एवं...

जमानत पर आए हिस्ट्रीशीटर की घेराबंदी कर गोली मारकर हत्या- पेट एवं...

अलीगढ़। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी है। मौत का निवाला बना हिस्ट्रीशीटर होली से पहले ही जमानत पर रिहा होकर घर आया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर में बृहस्पतिवार की देर रात अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत तकरीबन 10 दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए 26 वर्षीय शिवनारायण गिरी पुत्र शांवल गिरी की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

मर्डर की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई आर जब बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 9:00 बजे हिस्ट्रीशीटर सब्जी लेने के बाद पैदल ही चलकर अपने घर में जा रहा था। उसी वक्त गांव से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर पहले बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने घेराबंदी करने के बाद हिस्ट्रीशीटर के शरीर में तीन गोलियां उतार दी और मौके से फरार हो गए।

बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों में से एक गोली हिस्ट्रीशीटर के पेट तथा दूसरी सीने में जाकर लगी। मर्डर की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

पुलिस अधिकारी फोर्स एवं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी करते हुए दौड़ धूप भी की, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल सका। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top