होटल में आलम के नाम से लिए कमरे में लड़की का गला काट कर मर्डर

बरेली। होटल के भीतर मोहम्मद आलम की आईडी दिखाते हुए लिए गए कमरे के भीतर से 28 साल की लड़की की गला काटकर हत्या कर दिए जाने से हड़कंप मच गया है। आधा गला कटे लड़की के शरीर पर पांच स्थानों पर जख्म हुए मिले हैं। कपड़े भी लड़की के अस्त व्यस्त थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बरेली के कोतवाली क्षेत्र के होटल प्रीत के भीतर स्थित कमरे से मंगलवार को बदबू आने पर कर्मचारियों द्वारा दूसरी चाबी से जब गेट खेल कर देखा गया तो भीतर के नजारे को देखकर पूरी तरह से दंग रह गए।
होटल में कमरे के भीतर लड़की की गला कटी लाश पड़ी हुई थी। कंधे समेत लड़की की बॉडी पर गहरे जख्म के पांच निशान मिले हैं। लड़की के कपड़े पूरी तरह से अस्त व्यस्त और उसका बुर्का भी बेड पर पड़ा हुआ था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान रूम का एसी और पंखा चलते मिले हैं। पानी की एक बोतल भी कमरे के भीतर से बरामद हुई है।
प्रथम दृष्टया की गई जांच में मौत का निवाला बनी लड़की मुस्लिम समुदाय से संबंधित होना मानी जा रही है। होटल के भीतर यह कमरा आजमनगर के रहने वाले मोहम्मद आलम ने अपनी आईडी पर लिया था। होटल कर्मचारियों के मुताबिक मोहम्मद आलम ने अपना आधार कार्ड होटल के भीतर जमा कराया था, जबकि लड़की की कोई आईडी होटल में जमा हुई नहीं मिली है। होटल कर्मियों के मुताबिक सोमवार को जिस समय आलम होटल से बाहर निकला था तो कर्मचारियों को लगा कि वह वापस आ जाएगा, वह इसलिए कि उसके साथ आई लड़की अभी होटल में ही है। पुलिस अब फरार हुए मोहम्मद आलम की तलाश में जुटी हुई है।