ई-रिक्शा में सवार महिला टीचर से दिनदहाड़े लूट- बैग बचाने के चक्कर....

ई-रिक्शा में सवार महिला टीचर से दिनदहाड़े लूट- बैग बचाने के चक्कर....

मेरठ। ई रिक्शा में सवार होकर जा रही टीचर के साथ बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना अंजाम दे डाली। बैग बचाने के चक्कर में टीचर चलती ई रिक्शा से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई। जख्मी हुई टीचर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर बदलवाने का आरोप लगने पर एसपी सिटी ने मामले को लेकर जांच बैठा दी है।

शनिवार को मूलरूप से हापुड़ के इंदिरा नगर के रहने वाले शशांक शर्मा की पत्नी जो डीसी हापुड़ में टीचर के पद पर तैनात है वह आवास विकास में खरीदे गए फ्लैट में रंग रोगन कराने के लिए आज पेंट आदि लेकर जा रही थी।

शशांक शर्मा बाइक पर सवार थे जबकि पत्नी कविता सामान लेकर ई रिक्शा में जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार बदमाश ने ई रिक्शा में सवार होकर जा रही टीचर का बैग लूट लिया।

बैग बचाने के चक्कर में वह चलती ई रिक्शा से नीचे गिर गई, जिससे उनके घुटने और सिर में चोट आई। मामले की जानकारी मिलते ही शशांक शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी।

बदमाश द्वारा लूटे गए बैग में ₹20000, एक मोबाइल और दो चांदी के सिक्के थे। शशांक शर्मा का आरोप है कि पुलिस ने उनसे तहरीर बदलवा ली।

मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस मामले में मेडिकल थाना पुलिस से जवाब तलब किया है। सीसीटीवी के आधार पर लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top