फसल की रखवाली कर रहे किसान की लाठी डंडों से पीटकर की हत्या

फसल की रखवाली कर रहे किसान की लाठी डंडों से पीटकर की हत्या

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई हरपालपुर थाना क्षेत्र में खेत में फसल की रखवाली कर रहे किसान का शव शनिवार की सुबह मिलने से इलाके में हडकंप मच गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के रहने वाले श्यामू राठौर (65) का शव गांव में एक खेत में झोपडी में बरामद हुआ। मृतक बटाई पर खेत लिए हुए था और वह फसल के रखवाली करने के लिए रात को खेत पर ही रक जाता था। बीती रात भी वह खेत पर बनी झोपड़ी में था। वहीं अज्ञात हमलावरों ने डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी। उसका शव खेत पर बनी झोपड़ी में सुबह मृत अवस्था में खून से लथपथ पाया गया। परिजनों को जानकारी तब हुई जब मृतक खेत से सुबह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।

मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तो अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।घटना स्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण कर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि गांव के अंकित ने कल्लू का मोबाईल चोरी कर लिया था जिसका मृतक ने मामला रफा दफा करके मोबाइल वापस करा दिया था इस रंजिश को लेकर हत्या की गयी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top