दारू के लिए पियक्कड़ ने ले ली पत्नी की जान- शराब पीने को नहीं दे....

दारू के लिए पियक्कड़ ने ले ली पत्नी की जान- शराब पीने को नहीं दे....

पानीपत। दारु पीने के आदी हो चुके युवक ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी पत्नी की जान ले ली। रुपए देने से मना करने वाली पत्नी के ऊपर ताबड़तोड़ हमला करते हुए पियक्कड़ ने महिला के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए और मौके से फरार हो गया। मारपीट होते देखकर महिला के बेटे ने मामा को फोन करते हुए मामले की जानकारी दी।

पानीपत के साई कॉलोनी में रहने वाला अजय शराब पीने का आदी हो चुका था। शराब के पैसे को लेकर अजय की अक्सर अपनी 41 वर्षीय पत्नी पारुल के साथ कहा सुनी होती रहती थी और पैसे नहीं देने पर वह पत्नी के साथ मारपीट कर देता था।

मंगलवार की देर रात एक बार फिर से अजय का अपनी पत्नी पारुल के साथ दारू के पैसों को लेकर झगड़ा हुआ। पैसे नहीं देने पर अजय ने ईंट से ताबड़तोड़ हमला करते हुए अपनी पत्नी पर प्रहार कर दिए।

ईंट के प्रहारों से खून से लथपथ हालत में पारुल को छोड़कर वह मौके से फरार हो गया। इसी बीच अजय के बेटे ने अपने मामा को फोन करके मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एकता विहार कॉलोनी में रहने वाला पारुल का भाई गगनदीप मौके पर पहुंचा और लहूलुहान हुई पड़ी बहन को संजय चौक स्थित एक निजी अस्पताल में ले गया। जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई ले जाई गई महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top