कक्षा 11 के एक छात्र ने कक्षा में की सहपाठी की हत्या

कक्षा 11 के एक छात्र ने कक्षा में की सहपाठी की हत्या

चेन्नई। तमिलनाडु में शनिवार को विद्यालय के कक्षा के अंदर कक्षा 11 के एक छात्र की उसके ही सहपाठी ने हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के नमक्कल जिले के सरकारी विद्यालय में कक्षा के अंदर 11वीं के छात्रों के बीच झगड़े में 16 वर्षीय विद्यार्थी की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान नमक्कल जिले के एरुमापट्टी के पास निवासी आकाश के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि आकाश और उसके एक सहपाठी के बीच झड़प शुरू हुयी, जो मारपीट में बदल गई।

पुलिस के मुताबिक हाथापाई में दूसरे छात्र ने आकाश के चेहरे और सिर पर मुक्का मारा, जिसके बाद वह बेहोश हो गया और गिर पड़ा। सूचना मिलने पर विद्यालय के शिक्षकों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, जबकिि पुलिस ने उसके माता-पिता को बताया कि उसे दौरा पड़ा था। मृतक के परिजनों ने घटना में गड़बड़ी का आरोप लगाया और इसकी गहन जांच की मांग की।

Next Story
epmty
epmty
Top