मॉर्निंग वॉक पर घूमने निकले व्यापारी की ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या
नई दिल्ली। सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी की बाइक सवार दो युवकों ने कई राउंड गोलियां चलाकर हत्या कर दी है ।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके के थाना फर्श बाजार की पीसीआर पर सुबह-सुबह कॉल आई कि मॉर्निंग वॉक पर निकले बर्तन का व्यापार करने वाले संजय जैन की बाइक सवार दो लोगों ने कई राउंड गोलियां चलाकर हत्या कर दी है।
घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक संजय जैन की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि संजय जैन के लगभग चार गोलियां लगी है। पुलिस सुबह-सुबह हत्या की इस वारदात की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि मृतक संजय जैन के परिवार ने किसी रंजिश होने से इनकार किया है। अब पुलिस इस हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने में जुट गई है।
Next Story
epmty
epmty