शराब पीने से मना करने पर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष- पहलवान की हुई.
मुज़फ्फर नगर । थाना मीरापुर इलाके के गांव कैथोड़ा में घर के निकट शराब पीने का विरोध करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले व पथराव हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए तथा एक घायल कासिम पहलवान की जानसठ सीएचसी में मौत हो गई।
मीरापुर थाना इलाके के गाँव कैथोड़ा निवासी जिला पंचायत सदस्य जूली जाटव के पति जर्रार राणा व नूरु पुत्र यासीन के घर पास पास है। बताया जाता है कि देर शाम जिला पंचायत सदस्य जूली जाटव के घर के निकट कुछ युवक शराब पी रहे थे। उस समय अपने घेर में जा रहे कासिम पहलवान ने युवकों से शराब पीने का विरोध किया तो आरोप है कि इसी बात को लेकर शराब पी रहे नूरु पक्ष के युवकों ने क़ासिम पहलवान के साथ गाली गलौज कर दी। जिसकी सूचना कासिम के पुत्र इमरान को लगी तो वह मौके पर आ गया और उसकी दूसरे पक्ष के मोहसीन पुत्र नूरु के साथ कहासुनी हो गई तथा मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई।
कुछ ही देर में दोनों पक्षों के अन्य लोग भी मौके पर लाठी डंडे लेकर जमा हो गए तथा एक दूसरे पर हमला बोल दिया,दोनों पक्षों में हुई मारपीट को निपटाने के लिए जिला पंचायत सदस्य का तहेरा ससुर 55 वर्षिय कासिम पहलवान बीच मे घुस गया तो मारपीट कर रहे नूरु पक्ष के लोगों ने उस पर भी हमला कर दिया। हमले में एक पक्ष के कासिम पहलवान,इमरान ,आमिर घायल हो गए सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई तथा घायलों को जानसठ सीएचसी भिजवाया। जहाँ उपचार के दौरान कासिम पहलवान की मौत हो गई। वही दूसरे पक्ष से भी कादिर,तौहीद,मोहसीन, नबी घायल हो गए। जिला पंचायत सदस्य के तहेरे ससुर की मौत से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिसबल पहुँच गया। मीरापुर, रामराज,जानसठ के अलावा सीओ जानसठ भी मौके पर पहुँच गए थे ।