राजधानी में सरेआम 80 लाख की लूट- टोपीवाला लुटेरा फायरिंग कर....

नई दिल्ली। राजधानी में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए टोपी वाला लुटेरा सरेआम फायरिंग कर तकरीबन 80 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग लूटकर ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सीसीटीवी में कैद हुई घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
राजधानी दिल्ली के सबसे व्यस्त एवं नामचीन इलाके चांदनी चौक में हवेली हैदर कुली के नजदीक अंजाम दी गई लूट की बड़ी वारदात के अंदर अंतर्गत आर के गुजराती अंगड़िया के कर्मचारी से टोपी वाला लुटेरा नगदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि काले रंग के बैग में 80 लाख रुपए थे।
सोमवार की ढेर शाम तकरीबन 6:30 बजे अंजाम दी गई घटना के दौरान टोपी वाले लुटेरे ने कर्मचारी और अन्य लोगों को आतंकित करने के लिए चार राउंड फायरिंग भी की। सरेआम गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई।
घटना के संबंध में वायरल हो रहे 48 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीड़ित कर्मचारी काले रंग के बैग को पीठ पर लादकर पैदल ही जा रहा है, घटना के समय कुछ दुकान बंद थी तो कुछ खुली हुई थी। दुकानों पर भी बाजार में लोग मौजूद थे।
इसी दौरान कर्मचारी के पीछे आया लुटेरा अपने सिर पर टोपी और मुंह पर मास्क लगाए हुए था। उसके हाथ में पिस्तौल थी और अचानक वह बैग वाले कर्मचारियों को दबोच लेता है और पिस्तौल दिखाकर उससे बैग छीनने के बाद चार राउंड फायरिंग भी करता है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक दौड़ धूप की। आसपास के सीसीटीवी चेक किए जाने पर लुटेरा एक कैमरे में कैद हुआ मिला। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश कर रही है।