गौमांस के शक में 55 वर्षीय अधेड़ की पीट पीटकर हत्या- बना तनाव
नई दिल्ली। गौ मांस के शक में 55 साल के अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने के बाद इलाके में दो समुदाय के बीच भय एवं तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है। जिसके बाद 2 गांव के भीतर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। पुलिस ने मोबीलिंचिंग के इस मामले में 20 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बृहस्पतिवार को बिहार के सारण जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया है कि मझबलिया गांव के रहने वाला 55 वर्षीय अधेड़ मोहम्मद जहीरूद्दीन बीती रात एक हड्डी फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहा था। बटराहा बाजार के पास हड्डियां लेकर जा रही उसकी गाड़ी अचानक से खराब हो गई। कुछ युवक उसकी मदद के लिए मौके पर पहुंचे। लेकिन जब कंटेनर के भीतर से उन्हें बदबू आई तो उन्होंने हंगामा करते हुए कंटेनर को खुलवा लिया। कंटेनर के खुलते ही जब भीतर हड्डियां लदी मिली तो युवकों के झुंड ने गौमांस तस्करी के शक में जहीरूद्दीन की पिटाई करनी शुरू कर दी।
काफी देर तक की गई पिटाई से अधेड़ की हालत बिगड़ गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई की मार से अधमरा हुए अधेड़ को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हड्डियों के नमूने परीक्षण के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजे हैं। इस मामले की आगे की जांच पड़ताल को जारी रखते हुए पुलिस ने मॉब लिंचिंग के इस मामले में तकरीबन 20 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अधेड़ का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। अधेड़ की हत्या से इलाके में बने तनाव के चलते 2 गांव में पुलिस की भारी तैनाती की गई है।